शक्ति केंद्र खैरी कला में बूथ सशक्तिकरण और लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर की गई चर्चा। देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -
देखिए वीडियो

ऋषिकेश: शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मंडल की शक्ति केंद्र खैरी कला में लाभार्थी संपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण और आगामी चुनाव के लिए रणनीति पर कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है गांव-गांव, गली -गली कार्यकर्ता जुट गए हैं अपने प्रत्याशी को जीताने के काम पर।


हरिद्वार लोकसभा के ऋषिकेश श्यामपुर मंडल भाजपा शक्ति केंद्र में बैठक आयोजित की गई । जिसमे खैरी खुर्द मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यान पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री चंद्र मोहन पोखरियाल , सत्य राणा जसविंदर राणा शक्ति केंद्र के संयोजक मनोज नौटियाल की उपस्थिति में योजना लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और बूथ सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर रणनीति तैयार की गई।


जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज ध्यानी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में काम किया है तथा भाजपा ने बूथ स्तर पर काम किया है, उससे हमें पूरा विश्वास है एक बार फिर हम केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं।

चन्द्र मोहन पोखरियाल ने बताया कि देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें बूथ स्तर से लेकर संसद तक सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार और सम्मान बराबर है। सरकार की उपलब्धियां दिखाने और संगठन को मजबूत करने के लिये कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर के लोगों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होना होगा।


इस अवसर पर सभी बूथ के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र नेगी, मुनेंद्र गैरोला, हरीश बमोला, राजेश राणा, कमलेश राणा, राजेश्वरी देवी, वासुदेव नौटियाल, अनुसूया प्रसाद, महिमानंद भट्ट, ऋषि राम ध्यानी, जनरल सिंह, रघुवीर सिंह, जसपाल कंडारी , देवी सिंह , प्रीतम पुंडीर, महिमानंद भट्ट जी वासुदेव नौटियाल, मनोज बिस्ट, सरोजिनी देवी, उर्मिला देवी ऋषिराम, जयराम ,कमलेश राणा राजेश्वरी रावत,श्रीमती ध्यानी , रामचन्द्र अंशुया प्रसाद, गौड़ जी, मुनेंद्र गेरोला ,राजेंदर नेगी, हरीश बमोला, सत्यपाल राणा एवम् आत्माराम मौजूद रहे।