बिछड़े बच्चे की मदद को आगे आए PRD जवान: नीलकंठ में हरियाणा के बालक को परिजनों से मिलाया


- चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की हर सम्भव मदद कर पौड़ी पुलिस दे रही अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय
नीलकंठ : दिनांक 18.05.2025 को नीलकंठ मंदिर के गर्भ गृह में ड्यूटी के दौरान पीआरडी हर्षमोहन को एक बच्चा परेशान मिला जो कि अपना नाम नैतिक पुत्र राहुल बता रहा था जो मंदिर में दर्शन के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गया था। इस पर ड्यूटी पर नियुक्त पीआरडी जवान द्वारा उक्त बालक को चौकी पर लाया गया जहां पर पीए सिस्टम के माध्यम व सीसीटीवी के द्वारा बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया गया। परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे हरियाणा से नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए आए हुए थे और आज दर्शन के दौरान हमारा बच्चा हमसे बिछड़ गया था।इसी क्रम में राजस्थान निवासी एक महिला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी कि हम तीन दिन पूर्व ऋषिकेश जानकीपुल घूमने आए थे उसके बाद हम बद्रीनाथ यात्रा पर चले गये थे लेकिन जानकीपुल ऋषिकेश के पास मेरा बैग कहीं छूट गया था। उक्त महिला यात्री के बैग को जानकी पुल ड्यूटी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी महिपाल द्वारा बैग को सभांल कर रखा गया था जिसे आज सकुशल महिला यात्री को लौटाया दिया गया। अपने बैग को वापस पाकर महिला पर्यटक द्वारा पौड़ी पुलिस का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
