कांवड़ यात्रा की तैयारी: ऋषिकेश में हुई उच्चस्तरीय बैठक, स्थानीयों को मिलेंगे विशेष पास

ऋषिकेश : बुधवार को ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में आगामी कांवड़ यात्रा के संदर्भ में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा , सर्किल ऑफिसर उत्तराखंड पुलिस संदीप नेगी एवं प्रभारी निरक्षक कोतवाली ऋषिकेश प्रदीप राणा जी के साथ बैठक की गई।बैठक में व्यापारी वर्ग के साथ ऑटो एवं टैक्सी यूनियन के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक के माध्यम से यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा हुई जिसमें सर्वप्रथम यात्रा रूट को ध्यान में रखा गया ।यात्रा मार्ग को चिन्हित करके उन सभी बिंदुओं को केंद्रित किया गया जिनके माध्यम से स्थानीय जनता को आवागमन या अन्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए उपस्थित अधिकारियों द्वारा ऋषिकेश से हरिद्वार एवं देहरादून आने जाने वाले स्थानीय लोगों को पास प्रदान किए जाएंगे जो कोतवाली ऋषिकेश से प्राप्त किए जा सकते हैं ।
