ऋषिकेश में हेमकुंड यात्रा की तैयारियाँ पूर्ण, पुलिस-एसएसबी ने गुरुद्वारा परिसर को किया सुरक्षित


- ऋषिकेश में जो गुरुद्वारा है उसका नाम श्री गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहब है यही से शुरू होती है यात्रा
- चमोली जिले में विश्व प्रसिद्द गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहब यात्र देश विदेश से सिख और हिन्दू यात्री जाते हैं मथा टेकने
- हर वर्ष राज्यपाल/ मुख्यमंत्री करते हैं शिरकत कार्यक्रम में, २२ मई से शुरू होगी यात्रा
ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा बुधवार को पुलिस बल / एसएशबी /एटीएस/बीडीएस के साथ वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहब यात्रा दिनांक 22.05.2025 से शुभारम्भ के अवसर पर चलाया गया सर्च अभियान । कोतवाल पीके राणा के मुताबिक़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में दिनांक 21-05-2025 को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम एवं वर्तमान परिपेक्ष में आतंकवादी घटनाओं के दृष्टिगत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा पुलिस बल / एसएसबी /एटीएस/बीडीएस के साथ वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत श्री गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहब यात्रा दिनांक 22.05.2025 से शुभारम्भ के अवसर पर श्री गुरूद्वारा हेमकुण्ट साहब लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश मे सुरक्षा की दृष्टि श्री गुरूद्वारा परिसर / क्षेत्र मे मय पुलिस बल/ एसएसबी / एटीएस /बीडीएस मय डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान श्री गुरूद्वारा परिसर / क्षेत्र में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नही पायी गयी ।
