प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने छात्रों को दिया संदेश: मेजर ध्यानचंद का जीवन है प्रेरणा का स्रोत

खबर शेयर करें -
  • निरंतर मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़े – प्रधानाचार्य पंत

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश  के विवेकानंद योग सभागार में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  उमाकांत पंत एवं समस्त विद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्रधानाचार्य  पंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपने खेल कौशल और अनुशासन से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों ने खेलों में भागीदारी और अनुशासन की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं विद्यालय परिवार ने खेल भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया कि वे निरंतर मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहें।

वही विद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि विद्यालय में इंडोर गेम का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर खेल प्रमुख रविन्द्र  परमार,वीरेन्द्र कंसवाल, नेहा, मीनाक्षी उनियाल आदि मौजूद रहे।

Ad