डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा: रोटरी ने विद्यालय को भेंट किए कंप्यूटर

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  रोटरी ऋषिकेश रॉयल की ओर से आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को रूषाफार्म, गुमानीवाला स्थित विद्यालय “राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी” को कम्प्यूटर सप्रेम भेंट किया गया। रोटरी ऋषिकेश रॉयल के चार्टर व अध्यक्ष  संकेत गोयल ने स्वयं विद्यालय आकर व संबोधित कर अपने विराट हृदय से विद्यालय परिवार को कम्प्यूटर प्रदान किया। विद्यालय के निदेशक श्री राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं प्रधानाचार्य  योगेश्वर प्रसाद सेमवाल ने मां सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर रोटरी ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष के साथ आए हुए समस्त अतिथियों का तहे दिल से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के निर्माण में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।  इस मौके पर आए हुए अतिथियों में  राजकुमार बत्रा (अध्यक्ष रोटरी),कैलाश सेमवाल( सचिव), हरीश राणा (कोषाध्यक्ष), विजय रावत (पूर्व अध्यक्ष), राजेंद्र बिज्लवाण ( सदस्य ), देवेंद्र राजपूत (सदस्य), किशोरी लाल पैन्यूली (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), धनवीर नेगी (समाजसेवी) व विद्यालय के  समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Ad