रामलीला मंचन के मार्गदर्शकों को श्रद्धांजलि, लोक कल्याण समिति ने किया नमन


प्रतीत नगर में रामलीला महोत्सव स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, तीन वयोवृद्ध कलाकारों व मार्गदर्शकों को किया गया नमन
रायवाला: लोक कल्याण समिति (रजि), प्रतीत नगर के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के पूर्व प्रांगण में एक भावुक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा समिति के तीन वरिष्ठ मार्गदर्शकों—स्वर्गीय फूल सिंह , स्वर्गीय मोहन लाल और स्वर्गीय जगदीश प्रसाद पंत —की स्मृति में रखी गई थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया था।

समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी दी कि तीनों गुरुजनों का रामलीला के आयोजन में विशेष योगदान रहा है। उनकी स्मृति में मौन धारण कर सभी सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोक कल्याण समिति के सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, अंजू बडोला, राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, राम सिंह, नवीन चमोली, आशीष सेमवाल, महेंद्र राणा, रूचि सती, करण सिंह, अनीता जुगलान, लीला शर्मा, अंजू ओझा, रेखा थपलियाल, दीपक सेमवाल, दीपक जोशी, अजय चौहान, भगत सिंह, खेम सिंह, गोपाल सेमवाल, आशीष उनियाल, नितेश सेमवाल, सन्नी, लक्ष्मण प्रसाद, सौरभ चमोली, आकाश, ए.के. सिंह, हरिओम, अलका छेत्री, ऋषि राम शर्मा सहित दर्जनों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

