पूर्णानंद स्कूल को CBSE मान्यता, बेहतर शिक्षा अब सुलभ

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल को हाल ही में सीबीएसई बोर्ड की संबद्धता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब विद्यालय में बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा किफ़ायती दरों पर उपलब्ध होगी।

विद्यालय के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें इस उपलब्धि पर गर्व है। हमें विश्वास है कि हमारा विद्यालय छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत रहेगा।”प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने हमेशा स्कूल को बाज़ारी प्रतिस्पर्धा से अलग रखा है। अब छात्रों को सीबीएसई स्तर की पढ़ाई सुलभ शुल्क पर उपलब्ध होगी, जिससे उनके भविष्य को मजबूत आधार मिलेगा।

विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, खेलकूद और व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को सकारात्मक दिशा दी जा रही है।

क्षेत्र के अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि का स्वागत करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा।

Ad