हरित क्षेत्र पर व्यावसायिक कब्ज़े का विरोध: सुल्तानपुर पर्यावरण पार्क में निर्माण योजना पर उठे सवाल

Ad
खबर शेयर करें -
  • मॉर्निंग वॉकर्स ने दी आर-पार की लड़ाई की चेतावनी

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट… खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ शहर के प्रमुख हरित स्थल पर्यावरण पार्क में शनिवार की सुबह टहलने वाले लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पार्क में दुकानों और फूड प्लाजा के निर्माण पर गहरी नाराज़गी जताते हुए चेतावनी दी कि अगर हरे-भरे पेड़ों पर आरा चला और व्यावसायिक निर्माण कार्य नहीं रोका गया,तो संघर्ष आर-पार का होगा।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पर्यावरण पार्क की प्राकृतिक सुंदरता और शुद्ध वातावरण को संरक्षित रखना बेहद जरूरी है। यहां पहले से ही एक फूड प्लाजा पेड़ों की कटाई कर बनाया जा चुका है,जो लगभग 600 स्क्वायर फिट में फैला हुआ है। अब नगर पालिका परिषद द्वारा सीता कुंड घाट मार्ग की ओर दुकानों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।इस कदम का विरोध करते हुए शनिवार को तीन दर्जन से अधिक मॉर्निंग वॉकर्स पार्क में एकत्रित हुए और नगर पालिका के निर्णय के खिलाफ एक सुर में आवाज़ बुलंद की। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह, अमित कुमार सिंह,अनिल सिंह,अजय सिंह,सील भद्र सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी,रमेश उपाध्याय,आलोक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,रितेश पारोलिया,श्याम बहादुर सिंह, आर.के. पांडेय और रेवती रमण तिवारी सहित कई जागरूक नागरिक शामिल रहे।

Ad