रायवाला: 1000 सुनहरे दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक से जगाई लोगों में जागरूकता।


सुपोषित ग्राम प्रतीतनगर होशियारी मंदिर आंगनवाड़ी केंद्र में हुआ आयोजन, गर्भवती महिलाओं और माताओं को दी गई पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
रायवाला। आज रायवाला सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने होशियारी मंदिर आंगनवाड़ी केंद्र में “1000 सुनहरे दिवस” की महत्ता को लेकर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के ज़रिए गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और अभिभावकों को पहले 1000 दिनों – यानी गर्भधारण से लेकर बच्चे के 2 वर्ष की उम्र तक – की देखभाल, पोषण और स्वास्थ्य की अहमियत समझाई गई।कार्यकर्ताओं ने नाटक में दिखाया कि सही समय पर पौष्टिक आहार, स्तनपान, टीकाकरण और स्वच्छता से किस तरह एक बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्थानीय महिला ने कहा, “इस तरह के कार्यक्रम से हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। अब समझ में आया कि बच्चों के शुरूआती दिन कितने अहम होते हैं।”कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रशासक अंजना चौहान, नि. जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, दीपा चमोली ने इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की।

इस मौके पर भागीरथी, अल्पना, मंजू, मीरा पुष्पा, सुनीता, गीता, निशि, सुमन जोशी, सुमन, आशा, पुष्पराज, संतोषी, शशि, कमला, दुर्गा, पुष्पा, सुनीता, राजेश्वरी, बसंती, गीता भट्ट, प्रतिमा, शीतल, नमिता चौधरी एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहे।
