रायवाला पुलिस ने खोये हुए बुजुर्ग व्यक्ति को किया परिजनों के सुपुर्द


रायवाला: गुजरात से एक समूह उत्तराखण्ड यात्रा के लिए आए हुए थे, अचानक समूह में से 80 साल के बुजुर्ग परिजनों से बिछड़ कर छिद्दरवाला पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने रायवाला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल परिजनों की तलाश कर बुजुर्ग को उनके सुपुर्द किया गया।
आपको बता दे कि 6.05.2025 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिद्दरवाला मे चारधाम यात्रा मे आये बुजुर्ग व्यक्ति सोनगरा लक्ष्मण भाई पुत्र स्व0 ओधवजी भाई निवासी ग्राम रानपुर पो0 रानपुर थाना रानपुर जिला बोटाद गुजरात उम्र 80 वर्ष जो अपने परिजनो से बिछडकर छिद्दरवाला आ गये थे। जिसके सूचना स्थानीय व्यक्तियो द्वारा रायवाला पुलिस को दी गयी । रायवाला पुलिस चीता कर्मचारियों द्वारा उक्त बुजुर्ग व्यक्ति से नाम पता पूछा तो बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा स्पष्ट रुप से अपना नाम पता नही बताया गया । बुजुर्ग व्यक्ति गुजराती भाषा मे बात कर रहा था एंव काफी परेशान लग रहे थे । बुजुर्ग व्यक्ति को उचित संत्वाना देकर थाना लाकर कार्यालय मे बैठाया गया । बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनो की तलाश मे तत्काल सोशल मिडिया एव कन्ट्रोल के माध्यम से अन्दर जनपद व सरहदी जनपदो को सूचना प्रेषित की गयी एंव जनसम्पर्क किया गया । पुलिस के अथक प्रयास के कोतवाली हरिद्वार से बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनो के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के परिजन कोतवाली हरिद्वार मे बैठे है एंव कोतवाली हरिद्वार पर बुजुर्ग व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज होना बताया ।
बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनो के थाना रायवाला आये, जिनके बेटे अरविन्द भाई द्वारा बताया गया कि मेरे पिता दिनाँक 03.05.25 को गुजरात से गाँव के लोगो की टोली में हरिद्वार घूमने आये थे । गाँव के सभी व्यक्ति दिनाँक 04.05.2025 को गाँव वापस आ गये थे किन्तु पिताजी वापस नही आने पर हम लोगो द्वारा हरिद्वार आकर कोतवाली हरिद्वार मे रिपोर्ट दर्ज करायी गयी । हमारे द्वारा भी अपने पिता की तलाश जगंह – जगह की जा रही थी किन्तु काफी खोजबीन के बाद भी पिताजी का कुछ पता नही चला जिससे हम लोग काफी परेशान हो गये थे तभी रायवाला पुलिस का फोन आया कि आपके पिता थाना पर सुरक्षित बैठे है और हम तुरंत थाना रायवाला आये गये । परिजनों के थाने आये पर बुजुर्ग व्यक्ति को सकुशल उसके पुत्र अरविन्द भाई व नाती जिगनेश कुमार के सुपुर्द किया गया । बुजुर्ग व्यक्ति के सकुशल मिलने पर बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनो द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया एंव भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी ।
नाम पता बुजुर्ग व्यक्ति(1) सोनगरा लक्ष्मण भाई पुत्र स्व0 ओधवजी भाई निवासी ग्राम रानपुर पो0 रानपुर थाना रानपुर जिला बोटाद गुजरात उम्र 80 वर्ष
पुलिस टीम–हे0कानि0 280 गिरीश भट्ट कानि0 1478 पंकज कानि0 102 सुनील
