रायवाला पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार; नशे की लत से जुड़ा आपराधिक इतिहास

Ad
खबर शेयर करें -
  • थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्तो को  ऱायवाला थाना क्षेत्र के प्रतीतनगर से चोरी की गयी स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार

रायवाला /ऋषिकेश :  दिनांक 17.05.25 को प्रवीन पुत्र रामबहादुर थापा निवासी मुर्गीफार्म प्रतीतनगर रायवाला जनपद देहरादून द्वारा थाना रायवाला में   आकर तहरीर दी गयी जिसमें कहा गया,  दिनांक 16.05.25 को दोपहर में घर के बाहर खडी स्कूटी नं UK 14 – 6669  को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने सम्बन्धित दी । सूचना पर तत्काल दिनांक 17.05.25 को थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 84/2025 अंतर्गत धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी]  जनपद देहरादून के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश द्वारा चोरी के अनावरण हेतु कुशल मार्गदर्शन विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, उच्चाधिकारीगणों से प्राप्त आदेश-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला द्वारा अ0उ0नि0 अरूण कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीमो का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी दौराने गश्त/तलाश लगभग 20 सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन किया ।  दिनांक 18.05.2025 को पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर खाण्डगांव पुलिया रायवाला से चोरी गयी स्कूटी नं0 UK 14 – 6669  के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह नशे का आदि है तथा नशा करने के लिए छोटी – मोटी चोरी करता रहता है जो सामान मिलता है उसे बेचकर नशे की चीज खरीद लेता है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1-सचिन कुमार शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी धारूहेड़ा  थाना हेडा सेक्टर 6 जिला रेवाडी हरियाणा उम्र 29 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

1.स्कूटी नं0 UK 14 – 6669

पुलिस टीम  (थाना रायवाला )

अ0उ0नि0 अरूण कुमार 

का0 1442 जसवीर

का0 478 अनिरूद्ध

का01161 अनित

का0 1566 हंसराज 

का0 1606 सचिन सैनी

का0 1696 नन्दकिशोर

Ad