रामझूला विक्रम यूनियन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि

Ad
खबर शेयर करें -

15 मई 2025। रामझूला विक्रम यूनियन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को कबीर चौरा आश्रम में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष गोविंद पयाल, महामंत्री द्वारका प्रसाद, कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, मंत्री कुंवर पाल सहित पूरी कार्यकारिणी शामिल रही। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नई कार्यकारिणी यूनियन के हितों का पूरी निष्ठा से संरक्षण करेगी और चालक समुदाय की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर यूनियन को हरसंभव सहयोग देना उनका कर्तव्य है।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, विजय सारस्वत, संदीप गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, मंगेराम, बालम सिंह रावत, सचवीर भंडारी, पूर्व पार्षद राधा रमोला सहित बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।समारोह का आयोजन सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।–

Ad