चारधाम यात्रा में राहत: किराया नहीं बढ़ेगा, मेयर का भव्य स्वागत

Ad
खबर शेयर करें -
  • यात्रा बस अड्डा परिसर में बन रहे निगम कार्यालय का भी निरिक्षण किया मेयर शम्भू पासवान ने, पत्रकारों से भी हुए मुखातिब 
  • जल्द से जल्द हरिद्वार मार्ग से यात्रा बस अड्डा परिसर में शिफ्ट करने को अधिकारियों को निर्देशित किया 

ऋषिकेश : शुक्रवार को   संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था रोटेशन समिति ऋषिकेश के द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. मेयर शम्भू पासवान न स्वागत किया समिति के सदस्यों ने. इस दौरान पासवान ने कहा,  ” जिसमें संयुक्त रोटेशन के सभी पदाधिकारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही स्वागत कार्यक्रम के पश्चात आईएसबीटी मार्ग का नवीन निर्माण का निरीक्षण किया गया । एलएम संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी,जी एम सी सी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, यातायात कम्पनी के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन रमोला,टी जी एम ओ कम्पनी के निदेशक बलवीर सिंह रौतेला, सीमांत सहकारी संघ से जगविजय पवार, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के निदेशक विनोद भट्ट, रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी, टैक्सी युनियन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, यातायात निदेशक योगेश उनियाल, भोला दत्त जोशी, अजय बधानी , प्रदीप कनवासी, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, कविता शाह ,देवदत्त शर्मा, सुजीत यादव उपस्थित थे l”

Ad