बापूग्राम में आधार शिविर से ग्रामीणों को राहत, सात नवंबर तक चलेगा शिविर

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश के बापूग्राम क्षेत्र में रविवार से आधार सेवा शिविर की शुरुआत हुई। शिविर के पहले दिन ही लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। ग्रामीणों ने अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक से जुड़ी जानकारियों में सुधार कराया।

यह शिविर स्थानीय प्रशासन और UIDAI के सहयोग से लगाया गया है। शिविर में सुबह से ही लोग अपने दस्तावेज लेकर केंद्र पहुंचे और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। शिविर प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पहले दिन करीब 200 लोगों ने अपने आधार कार्ड में सुधार कराया। उन्होंने बताया कि लोगों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर भी लगाए गए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो।

ग्राम प्रधान कविता राणा ने बताया कि इस शिविर से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।उन्होंने कहा कि पहले आधार में सुधार या नई जानकारी जुड़वाने के लिए लोगों को ऋषिकेश या हरिद्वार जाना पड़ता था, लेकिन अब सुविधा गांव में मिलने से लोगों का समय और पैसा दोनों बच रहे हैं।

गांव के निवासी राजेश नौटियाल ने बताया कि यह पहल बहुत अच्छी है। पहले आधार अपडेट के लिए घंटों लग जाते थे, अब काम कुछ ही मिनटों में हो जा रहा है। वहीं, ममता देवी ने कहा कि अब महिलाओं को बच्चों और बुजुर्गों के साथ शहर नहीं जाना पड़ता, जिससे उन्हें बहुत सुविधा मिली है।

शिविर में प्रशासन की ओर से बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी और टोकन सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और यह 7 नवंबर तक जारी रहेगा।

लोगों ने इस पहल के लिए स्थानीय प्रशासन और पंचायत का आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से लगाए जाने चाहिए ताकि ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

Ad