मां धारी देवी की महिमा, वरदान व आस्था पर धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कहानी

खबर शेयर करें -

फिल्म 04 अगस्त 2023 से रोजाना 10.45 बजे सुबह के शो में रामा पैलेस ऋषिकेश में प्रदर्शित की जायेगी।

ऋषिकेश। आज दिनांक 02 अगस्त 2023 को उत्तराखण्ड फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित पहली उत्तराखण्डी धार्मिक फीचर फिल्म ‘जै मां धारी देवी” की प्रेस मीटिंग प्रेस क्लब ऋषिकेश में आयोजित की गई। यह फिल्म 04 अगस्त 2023 से रोजाना 10.45 बजे सुबह के शो में रामा पैलेस ऋषिकेश में प्रदर्शित की जायेगी।

फिल्म मां धारी देवी की महिमा, वरदान आस्था पर बुनी गई धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है।

फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक देबू रावत हैं। जो इससे पहले भी कन्यादान और थोकदार जैसी सुपर हिट गढ़वाली फिल्मों का निर्माण-निर्देशन कर चुके हैं। सह निर्माता महेन्द्र नेगी, सरला महेन्द्र नेगी और रजनी रावत । डिजीटल निर्माता सोहन उनियाल, डी०ओ० पी० मनोज प्रसाद सती, निर्माण प्रबन्धक प्रदीप नैथानी, गीत व संगीत गढ़रत्न नरेन्द्रसिंह नेगी जी का है।

फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गैरोला, शिवानी भण्डारी, पूजा काला, सुमन गौड़, गीता उनियाल, राजेश मालगुडी, अजयसिंह बिष्ट, राजेश जोशी और आनन्द सिलस्वाल हैं।

इस अवसर पर फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक देबू रावत, अभिनेत्री शिवानी भण्डारी, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, राज कबसूड़ी, निर्माण प्रबन्धक प्रदीप नैथानी, उत्तराखण्डी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर चौहान, पुरूषोतम जेठुड़ी, निर्माता राकेश धामी, प्रसिद्ध समाजसेवी सीता पयाल जी उपस्थित थी।