जेल से छूटकर फिर किया चोरी, नशेड़ी हिस्ट्री-शीटर गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -
  • बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण
  • घटना को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वेलरी, मोबाइल फोन व नकदी की बरामद
  • अभियुक्त के विरूद्ध थाना बसंत विहार पर पंजीकृत हैं आधा दर्जन से अधिक अभियोग
  • 10 दिन पूर्व ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था अभियुक्त, नशे की लत को पूरा करने के लिये दिया था चोरी की घटना को अंजाम

देहरादून :  मामला थाना वसंत विहार का है. देहरादून पुलिस के मुताबिक़,  वादी  सौरभ गुप्ता पुत्र  सुनील गुप्ता निवासी मकान नंबर 77 इंजीनियरिंग एनक्लेव फेस प्रथम थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर घर से कीमती सामान ज्वेलरी नगदी व दो मोबाइल फोन चोरी कर लिये हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसंत विहार पर मु0अ0सं0- 105/25 धारा 305(ए)/317 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Ad

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।  पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 28-06-25 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर टी स्टेट हरबंसवाला के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर चैक किया गया तो अभियुक्त द्वारा अपना नाम अंकित ठाकुर बताया गया, अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक गुलाबी रंग के बैग से घटना में चोरी की गयी नगदी, जेवरात व अन्य सामान मिले।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा 15-20 दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है। अपने नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना बसंत विहार का हिस्ट्रीशीटर भी है तथा पूर्व में भी अभियुक्त के एनडीपीएस, चोरी, नकबजनी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बसन्त विहार विहार पर विभिन्न अपराधों के आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

अंकित ठाकुर पुत्र अनिल कुमार ठाकुर निवासी ग्राम नारायण बगड़ जिला चमोली, उत्तराखंड हाल पता – शास्त्रीनगर, सीमाद्वार, उम्र 31 वर्ष

बरामदगी :

1- गुलाबी रंग का बैग – 01

2- नगदी 11000 /-₹

3- एसबीआई एटीएम कार्ड – 01

4- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी

अपराधिक इतिहास :-

1- मु0अ0सं0- 105/25 धारा 305(ए)/317 भा0न्या0सं0

2-  मु0अ0सं0-  24/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम 

3-  मु0अ0सं0-  111/22 धारा 380/457 भादवि 

4- मु0अ0सं0 – 86/19 धारा 379/ 411 आईपीसी 

5- मु0अ0सं0-  84/16 धारा 8/21 एनडीपीएस 

6-  मु0अ0सं0-  26/16 धारा 380/ 411 आईपीसी 

7- मु0अ0सं0 – 41/14 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

8- मु0अ0सं0-  199/23 धारा 392/411 आईपीसी व 25/4 आर्म्स एक्ट

पुलिस टीम :

1- अ0उ0नि0 प्रदीप रावत

2- हेड कां0 जितेंद्र 

3- का0 हेमंती नंदन बहुगुणा 

4- का0 नीरज 

5-  का0 मंदिप

6- का0 शार्दुल 

7- का0 विपिन 

8- का0 मुकेश कन्याल

9- का0 आशीष शर्मा

Ad