उत्तरकाशी: एसडीआरएफ की अत्याधुनिक तकनीक से चल रहा मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी :  धराली में बादल फटने व भूस्खलन से हुए व्यापक नुकसान के बाद, सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में SDRF टीमों द्वारा मलबे में दबे संभावित लोगों की खोज हेतु अत्याधुनिक उपकरणों — VLC (Victim Locating Camera), थर्मल इमेजिंग कैमरा, ड्रोन तकनीक, डॉग स्क्वाड एवं Rotary Rescue Saw की सहायता से सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, कम्युनिटी किचन के माध्यम से आपदा पीड़ितों को निःशुल्क भोजन वितरण में SDRF, स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं के बीच निरंतर समन्वय किया जा रहा है।

Ad