एम्स ऋषिकेश के शोध कार्य भविष्य में बनेंगे मील का पत्थर: प्रो. राजबहादुर

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में आयोजित वार्षिक शोध दिवस कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी सदस्यों और मेडिकल छात्रों के उत्कृष्ट अनुसंधान कार्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं संस्थान के अध्यक्ष प्रो. राजबहादुर ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में हो रहे शोध कार्य आने वाले समय में देश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

कार्यक्रम में प्रो. राजबहादुर ने शोध की गुणवत्ता, नवाचार और मेडिकल साइंस में नए आयाम जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली शोध आधारित ज्ञान पर ही आगे बढ़ती है। उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, नई तकनीक और उपचार पद्धतियों पर शोध करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्यों और छात्रों ने अपनी शोध परियोजनाओं और निष्कर्षों की प्रस्तुति दी। कई नवाचारी प्रोजेक्ट्स, रोगों के त्वरित निदान, आधुनिक उपचार विधियों और स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े विषयों पर केंद्रित रहे। उत्कृष्ट शोध प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

संस्थान के निदेशक मंडल ने भी एम्स की ओर से किए जा रहे शोध को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने वाला बताते हुए कहा कि इससे पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ पूरे देश को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, शोधार्थी और मेडिकल छात्र उपस्थित रहे।

शोध दिवस का समापन भविष्य में होने वाले उच्चस्तरीय शोध और संस्थान की नवाचार क्षमता को और बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।

Ad