चार साल से बापू ग्राम की टूटी सड़कों और पानी की लीकेज से परेशान हैं निवासी

- चार साल होने जा रहे हैं लोग टूटी फूटी सड़कों पर चलने को मजबूर हैं
- कभी पानी की लाइन, कभी सीवर की लाइन करके खुदी जा रही हैं चार साल से परेशानी झेल रहे हैं लोग
ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश महापौर शम्भू पासवान को बापू ग्राम की सड़कों की खराब स्थिति के एवं जल निगम के पड़े पाइप मैं जगह-जगह लीकेज होने के कारण पूरे क्षेत्र में सड़कों के गड्ढों में पानी भरता है. जिस कारण बस वहां लोग घायल हो रहे हैं.. नगर निगम महापौर शंभू पासवान को सुयश मिश्रा द्वारा ज्ञापन दिया गया. जिसमें प्रदीप कुमार ,गौरव यादव, सोनू राजपूत, रवि मौर्या, सुमन रावत, पिंकी धसमाना एवं समस्त बापू ग्राम क्षेत्र वासियों द्वारा दिया गया.

