स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा: मंत्री उनियाल ने चिकित्सकों से की बेहतर सेवा की अपील

- नरेंद्रनगर में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में समीक्षा और दिशा-निर्देश
- नरेंद्रनगर में चिकित्सा प्रबंधन समिति के संचालन मंडल की बैठक सम्पन्न
- कैबिनेट मंत्री के निर्देशन में चिकित्सा प्रबंधन समिति संचालन मंडल की बैठक नरेंद्रनगर में आयोजित
नरेन्द्रनगर : जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने को लेकर मंगलवार को नरेंद्रनगर में श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर के चिकित्सा प्रबंधन समिति के “संचालन मंडल” की बैठक तहसील सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक माननीय कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, विभागीय योजनाओं की प्रगति, तथा आमजन तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा की पहुंच को सुनिश्चित करना था।कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कार्य करें और जनता के विश्वास पर खरा उतरें।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ श्याम विजय द्वारा चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति के आय व्यय विवरण एवं आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया गया। अवगत कराया गया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चिकित्सालय में ओपीडी रोगियों/अन्तः रोगियों/ भर्ती मरीजों/आकस्मिक मरीजों के साथ चिकित्सालय में होने वाले ऑपरेशनों जैसे कि गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन से प्रसव, नाक–कान–गला से संबंधी ऑपरेशन, अस्थि रोग से संबंधी ऑपरेशन की संख्या बढ़ी है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनीता द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में निरन्तर होने वाले ऑपरेशनों के साथ–साथ अन्य ऑपरेशन भी हो रहे है, बताया गया कि आम जन मानस को चिकित्सालय में 24×7 चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है एवं चिकित्सालय की व्यवस्था को और सदृढ़ करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनीता द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन मय उपकरण, एक शव वाहन मय वाहन चालक, एक ब्लड स्टोरेज यूनिट, एक अतिरिक्त OT कक्ष मय उपकरण, एक सर्जन एवम् चिकित्सालय की रंगाई पुताई/मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है, जिसपर जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन संसाधनों/उपकरणों की मांग की पूर्ति चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा नहीं हो पाएगी, उन संसाधनों/उपकरणों की पूर्ति जिला योजना से की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, विकासखंड नरेंद्रनगर के उप चिकित्सालय से आए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
