जेसीबी और टैक्टर में सवार होकर डोईवाला के किसान निकले देहरादून के लिए, जानिए क्या है मामला

खबर शेयर करें -

डोईवाला: किसान आंदोलन की चिंगारी अब उत्तराखण्ड में भी सुलग रही है जिसका असर डोईवाला के किसानों में दिखा। जिन्होंने एमएसपी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में डोईवाला में भारतीय किसान यूनियन टिकेत के आह्वान पर ट्रैक्टर रैली ने देहरादून कूच किया। किसानों ने ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देने के लिए डोईवाला से निकले। पुलिस के द्वारा किसान रैली को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रोक लिया गया।

आपको बता दे एमएसपी गारंटी के समर्थन में नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और जेसीबी के पंजे पर सवार होकर सुबह 11:00 बजे डोईवाला से निकले इस दौरान प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ था। किसानों को रोकने के लिए टोल प्लाजा पर पहले ही पुलिस खड़ी थी।


भारतीय किसान यूनियन टिकेत के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है किसानों पर अन्याय किया जा रहा है। किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा सरकार किसानों से टकराव की दिशा में काम कर रही है किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा और किसानों ने प्रशासन को आधे घंटे के भीतर टोल प्लाजा पर आकर ज्ञापन लेने का समय दिया है। इसके बाद सीधे देहरादून कूच करने की चेतावनी दी। बाद में डोईवाला के उप जिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल ने टोल प्लाजा पहुंचकर किसानों से ज्ञापन लिया।


प्रदर्शन के दौरान किसानों ने खेत में काम करने वाले मजदूरों का कर्ज माफ करने 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को 10000 की पेंशन देने भूमि अधिकरण अधिनियम को दोबारा लागू करने। लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दिलाने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने साल 2021-22 के किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करने तथा पिछले आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई थी उन परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग पर जोड़ दिया है इसके साथ ही स्थानीय किसानों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया है।


प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रवादुन जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, इंद्रजीत सिं,ह शुभम कंबोज, जितेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह, बलबीर सिंह, सागर मनवाल, परमजीत सिंह कमल अरोड़ा आदि।