Rishikesh: कठिन परिश्रम कर छात्र छात्राएं लक्ष्य को करें हासिल: अनिता ममगाई

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ ऋषिकेश:- शनिवार की दोपहर गुमानीवाला ग्रामीण क्षेत्र में कोचिंग सेंटर का उद्वाटन करते हुए महापौर ने कहा की आज कोचिंग इंस्टिट्यूट एजुकेशन सिस्टम का बहुत जरूरी पार्ट बन चूके हैं।किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों की भी भूमिका अहम होती है। संस्थानों पर बढ़ती निर्भरता यह साबित करती है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए उनके द्वारा दिए जाने वाले मार्गदर्शन की भूमिका कितनी अहम है।

महापौर ने कहा कि ऋषिकेश के छात्र तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि वह इनमें और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को बेहतर गाइडेंस की जरूरत है।उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि कड़ा परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता परिश्रम कर छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा संदीप सिंह,पार्षद विजय बड़ोनी,अनिता रैना,रोहित बाबू, नितिन खुराना, यश तिवारी आदि प्रमुख रूप से मोजूद थे।।