Rishikesh: विधानसभा अध्यक्ष ने पशुलोक क्षेत्र के आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए देने की घोषणा, चौराहों में 20 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

खबर शेयर करें -

 

Uttrakhand Times / Rishikesh:- ऋषिकेश 4 अक्टूबरl ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पशु लोक विस्थापित क्षेत्र में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पशुलोक क्षेत्र के आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की जबकि क्षेत्र में 20 स्ट्रीट लाइट भी विभिन्न चौराहों पर लगाई जाएगी ।

इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्ग, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था आदि के तमाम कार्य संचालित किए गए हैं, जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य गतिमान है जिसका श्रेय उन्होंने स्थानीय जनता को दिया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विगत साढ़े 4 वर्षों से जिस गति में विकास के कार्य हुए हैं वह अपने आप में अभूतपूर्व है। अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता के हित को सर्वोपरि रखा है और उन्हीं हित के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान  अग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली सतत प्रक्रिया है और उसी प्रक्रिया के तहत ऋषिकेश में विकास हो रहा है कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं को विधानसभा में हो रहा विकास दिखाई नहीं दे रहा है।चुनाव का समय नजदीक है ऐसे में अनेक लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं ।

उन्होंने कहा है कि जो लोग क्षेत्रवाद, जातिवाद के आधार पर वोट की राजनीति करते हैं उन्हें क्षेत्र में हुए विकास के बारे में भी जो कार्य हुए हैं उसे देखना चाहिए। जबकि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र भी शहर की तर्ज पर विकसित हो रहे हैं इसके लिए  अग्रवाल ने विकास के कार्यों में सहयोग देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अनेक लोगों ने अपनी समस्याओं से भी श्री अग्रवाल को अवगत कराया जिसका उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया l

इस अवसर पर विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी, सचिव जगदंबा सेमवाल ने संयुक्त रूप से कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी के प्रयासों से ही पशुलोक विस्थापित गाँवों को राजस्व ग्राम घोषित किया गया। सरकार द्वारा प्रदत सुविधाएं को गांवों को दिलाये जाने का श्रेय भी विधानसभा अध्यक्ष को ही जाता है।

कार्यक्रम में विस्थापित कल्याण समिति के अध्यक्ष हीरा सिंह भंडारी, सचिव जगदंबा सेमवाल, शूरवीर सिंह नेगी, सच्चिदानंद भटट्, कुशाल सिंह राणा, बलबीर सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा, भगवती नौटियाल, जगदंबा रतूड़ी, सुंदरलाल बिजलवान, नरेंद्र राणा, सुरेंद्र पवार, अनीता रावत, सुनीता नौटियाल, अनीता देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विजय पाल ने किया ।