ऋषिकेश: ₹100000 पुरस्कार विजेता को जिला अध्यक्ष (BJP) रविंद्र राणा ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश: भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा ऋषिकेश गुमानीवाला के निवासी बृजेश राय को समाज विज्ञानी के सर्वोच्च सम्मान के साथ ₹100000 का पुरस्कार जीतने पर सम्मानित किया गया ।

यहां पर बताते चलें कि बृजेश राय ने छत्तीसगढ, रामानुजगंज में मार्गदर्शक सामाजिक शोध संस्थान व ज्ञानोत्सव के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग लेकर चर्चा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पांच सामाजिक चिंतक, पांच समाज शास्त्री, दो सामाजिक कार्यकर्ता और एक समाज विज्ञानी को चुना गया। ऋषिकेश के निवासी बृजेश राय जी को समाज विज्ञानी के सर्वोच्च सम्मान के साथ एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया ।

यह सभी लोग मिलकर भविष्य में समाज विज्ञान पर शोध करने वाले निर्भीक निष्पक्ष व विचारकों को ना केवल प्रशिक्षण देंगे अपितु उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलायेंगे।

यह सभी संविधान, समाज व्यवस्थता, लोकतंत्र, लोक स्वराज, धर्म, आर्थिक, राजनीति, ग्राम स्वराज, परिवार व्यवस्था, अपराध, अनैतिक, शिक्षा, श्रम जैसे समाज से जुडें सभी विषयो पर स्वतंत्र विचार मंथन और तार्किक चर्चा करते है।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नाम बृजेश राय को बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाज को बृजेश राय जैसे ही भौतिक क्षमता वाले युवाओं की आवश्यकता है जो की समाज को सही दिशा और दशा प्रदान कर सकें l क्योंकि आज का युवा जिस प्रकार नशे की गिरफ्त में जा रहा है उस माहौल में ऐसे होनहार बालक का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात हैl


इस अवसर पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल ,मंडल उपाध्यक्ष बालम सिंह, मंडल मंत्री सुदीप सिंह बिष्ट, पूनम नेगी, मंजू थापा और सविता नेगी आदि लोग उपस्थित रहे l