ऋषिकेश भाजपा का ‘गांव एवं बस्ती चलो’ अभियान: हर मंडल में पदाधिकारी करेंगे जनसंपर्क

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :   भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल में “गांव एवं बस्ती चलो” अभियान आयोजित किया जा रहा है l इसी के तहत ऋषिकेश मंडल में मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी  के नेतृत्व में गांव एवं बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं l इसके अंतर्गत गांव एवं बस्ती में  भाजपा  के  वरिष्ठ   पदाधिकारी को प्रवास के लिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं I जिसमें कि पदाधिकारी निश्चित गांव एवं बस्ती में जाकर 8 से  10  घंटे वहां पर बिताएंगे ताकि वे जन-जन से संपर्क स्थापित कर सके तथा सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचा सके I इसके साथ ही  जिन योजनाओं का  लाभ जनता ले रही हैं उनके विषय में भी जानकारी प्राप्त करें l इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य मंत्री गिरीश डोभाल बूथ नंबर 44 बनखंडी, संदीप गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री बूथ नंबर 33, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल बूथ नंबर 16, मनोज ध्यानी ने बूथ नंबर 43  में जन संपर्क स्थापित किया l

Ad