ऋषिकेश एम्स में धूमधाम से मनाया गया लोकतंत्र के बड़े त्यौहार को, हुए रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने झंडारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थान फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों,अधिकारियों व कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस सभी के लिए खास है। हम सभी भारतीयों के लोकतंत्र का सबसे बड़े त्योहार और उत्सव का दिन है। एम्स की कार्यकारी निदेशक ने कहा कि सभी चिकित्सकीय पेशेवरों को कोविडकाल जैसी चुनौतियों के लिए हरवक्त अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहना होगा। उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं में बुलंदियां हासिल करने के लिए हुनर और काबिलियत के साथ ही कुशल व्यवहार को भी नितांत आवश्यक बताया। कहा कि इसके लिए हमें मेडिकल स्किल के साथ ही सॉफ्ट स्किल पर भी ध्यान देना होगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर एम्स ऑडिटोरियम में डा. रश्मि मल्होत्रा, डा. मोनिका पठानिया व डा. आशीष जैन की देखरेख में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में डीन (एकेडमिक्स) प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव मित्तल, उप निदेशक प्रशासन कर्नल राकेश कुमार, प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह, डॉ. नम्रता गौर, डा. रश्मि मल्होत्रा, डा. वेंकटेश पाई, डा. मोनिका पठानिया, रूचिका रानी आदि मौजूद थे।