ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग ने पुलिस से पूछा आखिर क्योँ नहीं कर पा रहे हैं आप लोग इन केसों को वर्कआउट ?

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल पहुंची कोतवाली. प्रभारी निरीक्षक ख़ुशी राम पांडेय से मुलाकात कर उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से सम्बंधित अपराध वाले केसों की स्टेटस रिपोर्ट ली। साथ दिए उचित दिशा निर्देश पुलिस को।

रविवार को कोतवाली पहुँच कर उन्होंने सबसे पहले शिवाजी नगर से नाबालिक डेढ़ महीने से लापता है लेकिन अभी तक आरोपी पकड़े गए हैं. जबकि नाबालिक में माता पिता रोज कोतवाली, महिला आयोग के चक्कर काट रहे हैं. वे डीजीपी के यहाँ भी हो कर आ गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में कई लोगों को उठाया भी है पूछताछ के लिए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. चार -पांच आरोपियों के नाम नाबालिक के माता पिता ने पुलिस को दिए हैं. प्रमुख हरिद्वार के नारसन इलाके का रहने वाला बताया गया है.
दूसरा मामला गुमानीवाला में एक महिला द्वारा दूसरी महिला को ले जाने का मामला सामने आया है. श्यामपुर चौकी क्षेत्रान्तर्गत का मामला है. यहाँ एक दुकानदार की पत्नी को उसके ही पड़ोस में रहने वाली संदिग्ध महिला बहला फुसला ले गयी. बाकायदा सीसीटीवी में जाते हुए फुटेज भी हैं. जो तसदीक़ करती हैं. बताया जा रहा है, उनकी लोकेशन गोंडा आयी लास्ट परिजनों के अनुसार, लेकिन पुलिस अभी तक खोज नहीं पायी उसे भी. संदिग्ध महिला आरती कई अन्य महिलाओं/युवतियों को पहले भी ले गयी बताई. वह तीन साल से इस क्षेत्र में रह रही थी. किसी को कानों कान खबर नहीं हुई.
इसके अलावा महिला आयोग अध्यक्ष ने अन्य दूसरे मामलों में भी प्रभारी निरीक्षक से स्टेटस रिपोर्ट ली. साथ ही इन केसों को जल्द वर्कआउट करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया, मानव तस्करी निरोध दस्ता को भी बुलाया गया था. ताकि वे पुलिस के साथ मिलकर इन मामलों में काम कर सके. कोतवाली दस्ते से राजेंद्र पंवार खुद पहुंचे थे. महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया वे खुद इन मामलों प्रतिदिन रिपोर्ट ले रहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई पुलिस जल्द वर्कआउट करेगी इनका.