ऋषिकेश: गंगा नदी के बीच टापू में फंसे 3 तेलंगाना के लोगों को आपदा राहत दल और जल पुलिस ने किया रेस्क्यू
ऋषिकेश : ऋषिकेश में गंगा नदी को लेकर हर दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है। गंगा नदी आस्था है लोगों की लेकिन लोग स्नान के लिए बीच गंगा में निकल जाते है जहां दुर्घटना हो जाती है। ऐसा ही मामला आज सोमवार दोपहर के दो बजे त्रिवेणी घाट का है जहां गंगा स्नान करते समय गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण तीन व्यक्ति गंगा नदी के बीचों बीच टापू में फंस गए थे. जिनको तुरंत वहां पर तैनात आपदा राहत दल और जल पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू किया. जिनके नाम निम्न प्रकार है.
1-कृष्णा पुत्र उपेंद्र आयु 25 साल निवासी 2-108/4 मारुति नगर बोरड उप्पल हैदराबाद तेलंगाना
2-आदि पुत्र उपेंद्र उम्र 30 साल पता उपरोक्त
3-रूबेन पुत्र डेविड उम्र 17 साल पता उपरोक्त
तीनों को आपदा राहत दल यानी फ्लड रेस्क्यू टीम 40 battalion PAC Haridwar एवं जल पुलिस त्रिवेणी घाट द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए सकुशल टापू से रेस्क्यू किया गया. रेस्कू टीम में मौजूद रहे कर्मी उनके नाम हैं –
1-हेड कांस्टेबल प्रो- उत्तम भंडारी
2-कांस्टेबल दिवाकर फुलोरिया
3-कांस्टेबल महेश कुमार
4-कांस्टेबल जगमोहन सिंह
सभी फ्लड रेस्क्यू टीम
1-हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी
2-हेड कांस्टेबल हरीश सिंह गुसाईं
3-गोताखोर विनोद सेमवाल
जल पुलिस त्रिवेणी घाट