ऋषिकेश: कपिल गुप्ता बने मान्यता प्राप्त प्रबंधन विद्यालय संगठन के संरक्षक, मिला महत्वपूर्ण पद

Ad
खबर शेयर करें -
  • कपिल गुप्ता एक सफल व्यवसाई के साथ भाजपा के बरिष्ठ  नेताओं में  से एक हैं
  • वे हर सामाजिक कार्य, राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर सहभाग करते हैं
  • संगठन में उनकी पकड़ होने की वजह से उन्हें हर वर्ग का सर्मथन रहता है

ऋषिकेश : शिक्षा से जुड़ना अहम बात  मानी जाती है.ऐसे में शिक्षा संगठन से जुड़ना और उसमें जिम्मेदारी मिलना किसी भी ब्यक्ति के लिए फक्र की बात होती है. पद जिम्मेदार ब्यक्ति को ही दिए जाते हैं.  तीर्थनगरी ऋषिकेश के बरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता कपिल गुप्ता को जिम्मेदारी मिली है. गुप्ता को मान्यता प्राप्त प्रबंधन की विद्यालय संगठन का अग्रिम संगठनात्मक चुनाव तक संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया है. नियुक्त पत्र में कहा गया है,  “संरक्षक मॉर्निंग वेल अकैडमी (MBA) बापू ग्राम ऋषिकेश संगठन की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन. हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आपका सामाजिक योगदान. समर्पण. संगठनात्मक कुशलता एवं अपने अधिकारियों के प्रति आपकी सहजता  को ध्यान में रखते हुए मान्यता प्राप्त प्रबंधन का  विद्यालय संगठन का अग्रिम संगठनात्मक चुनाव तक संरक्षक के पद पर मनोनीत किया जाता है…संगठन का विस्तार करते हुए आपसे आशा की जाती है कि आप संगठन में शामिल विद्यालयों एवं विद्यालयों के संस्थापक शिक्षक की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हुए उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करते हुए मान्यता प्राप्त प्रबंधन की विद्यालय संगठन की लोकप्रियता को स्कूल संचालकों में बनाए रखेंगे.  संगठन के उद्देश्य को पूरा करने हेतु तत्पर रहेंगे….आपके उज्जवल भविष्य एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाओं के साथ महासचिव राजीव थपलियाल,  प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा…इसकी प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार शिक्षा निदेशक उत्तराखंड मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को भी  भेजी गई है”. 

Ad