ऋषिकेश: महापौर शंभू पासवान ने शांति नगर में सुनीं लोगों की समस्याएं, जल्द समाधान का आश्वासन

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को  महापौर शंभू पासवान ने वार्ड संख्या 19 , शांति नगर  का दौरा निरिक्षण  किया. इस दौरान,  नवनिर्वाचित पार्षद  पायल बिष्ट  ने उनको समस्याओं से अवगत कराया.  इस दौरान,  क्षेत्र की जनता एवं ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लिया ।महापौर शंभू पासवान ने बताया कि निरीक्षण करने के पश्चात पता चला कि  वार्ड संख्या 19 में मुख्य नाले की असुविधा होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या का अतिशीघ्र निवारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को महापौर ने निर्देश दिए । अंत में महापौर ने कहा कि  क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निवारण करना ही उनका लक्ष्य है ।इस निरीक्षण के दौरान दीपक बिष्ट , गोपाल सती , शिवकुमार गौतम , सुरेंद्र कैंतुरा , राजू नरसिम्हा, व स्थानीय जनता मौजूद रही.

Ad