ऋषिकेश : नि महापौर अनिता ममगाईं ने कारगिल विजय दिवस शहीदों को किया याद

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : नि महापौर अनिता ममगाईं ने शुक्रवार को शहीद स्थल पर गुमानीवाला में शहीदों को किया याद. सबसे पहले उन्हूने पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया याद. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे. ममगाईं ने ने इस अवसर पर कहा शहीदों ने जो अपने जीवन का बलिदान इस देश के नाम किया है उसको हम जिंदगी भर नहीं भुला सकते हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में माँ भारती की रक्षा के लिये हमारे वीर जवानों ने पराक्रम और अदम्य साहस का परिचय दिया. भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना. कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा. उन्हूने कहा उत्तराखंड को सैनिक प्रदेश भी कहा जाता इस प्रदेश के सैनिकों ने हमेशा देश के नाम गोलियां खाई हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल की यह विजय गाथा भी उत्तराखंड के वीरों के बिना अधूरी है और अपने 75 सपूतों का बलिदान ये वीर भूमि कभी नहीं भुलाएगी.

उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सेना न केवल पहले से और अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति भी बढ़ रही है. हमारी सरकार जहां एक तरफ सेना के आधुनिकीकरण पर बल दे रही है, वहीं सैनिकों और उनके परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री निरंतर सैनिकों के साहस और मनोबल को बढ़ा रहे हैं और यही कारण है कि सेना आज गोली का जवाब गोले से दे रही है. आज भी प्रधानमंत्री ने कारगिल वॉर मेमोरियल, लद्दाख में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कहा कि राज्य में अग्निवीरों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण का प्राविधान किया जायेगा, इसके लिए एक्ट लाया जायेगा।

इस दौरान, शहीद स्मारक अमित ग्राम गुमानी वाला में गौरव कैंथोला, पवन शर्मा, नि. विपिन पंत, निर्मला उनियाल , रोमा सहगल, विजय बडोनी, तारादत्त सेमवाल, अनूप बडोनी, राजेश शाक्य, नागेन्द्र सिंह, नवीन देसवाल, अजय जोशी, नरेश पोखरियाल, महेशानंद सेमवाल, हरीश रतूड़ी, मयंक डोभाल,
पुष्पा मित्तल, पंकज जोशी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, मानसिंह राणा, सुरेंद्र गोनियाल, आलम सिंह राणा, मदन सिंह रावत, अनुभव बडोनी, आदि लोग मौजूद रहे.