ऋषिकेश: एनएसयूआई ने प्रवेश तिथि विस्तार की मांग को लेकर निदेशक को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  शुक्रवार को   ऋषिकेश एन०एस०यू०आई० द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के  निदेशक एम एस रावत को प्रवेश तिथि विस्तार करने के लिए ज्ञापन दिया।छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को बहुत कम समय विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया था और कावड़ मेले के चलते क्षेत्र में बहुत ही ज़्यादा भीड़ हो रही है. जिसे छात्र छात्राओं को आने जाने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज हमारे द्वारा निदेशक को ज्ञापन के माध्यम से तिथि विस्तार करने का अनुरोध किया गया है. जिस पर उन्होंने स्वस्थ आश्वासन दिया है, कि जल्द ही उक्त विषय पर कार्यवाही करते हुए छात्रसंघ व छात्र छात्राओं को सूचना दे दी जायेगी।

छात्र नेत्री मानसी सती ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में बहुत सारे छात्र छात्राओं का अभी तक प्रवेश नहीं हो पाया है. जिसका सीधा कारण कावड़ मेला है. जिसके चलते छात्र छात्राओं को आवागमन में समस्या आ रही है। क्योंकी ऋषिकेश में एक मात्र कॉलेज है. जिसमे दूर गाँव के क्षेत्र से छात्र छात्राएं प्रवेश लेने के लिए आते है. हमारी निदेशक से माँग है कि जल्द से जल्द उक्त विषय पर कार्यवाही की जाए. जिस से छात्र छात्राओं को प्रवेश के लिए तोड़ा समय दिया जा सके।मौके पर आर्यन, कार्तिक, सुजल, विशाल, साक्षी बिष्ट, आलोक नेगी, आयुष नाथ, कपिल कुमार, आशीष कटारिया आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ad