पुलिस का शानदार कारनामा! अमित ग्राम से ट्रैक्टर चुराने वाले दोनों चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने 2 घंटे में किया गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -
  • कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 2 घण्टे के अन्दर चोरी का किया सफल अनावरण , ट्रैक्टर और  ट्राली, चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो मय चोरी की गयी ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ किया गिरफ्तार

ऋषिकेश : चोर कार, स्कूटी, मोटरसाइकिल चोरी करते हैं अधिकतर  लेकिन यहाँ तो चोर ऐसे निकले जो ट्रैक्टर ट्रौली संग चोरी कर ले गया. पुलिस ने दोनों को दो घंटे के अन्दर गिरफ्तार भी आकर लिया. ऋषिकेश   पुलिस कोतवाली प्रभारी के एस राणा के मुताबिक़,  अभियुक्तगणो द्वारा किये गये घटना का विवरण इस प्रकार है.

दिनांक, 16.05.2025  भगत सिह प्याल S/0 मंगल सिह प्याल निवासी – गली न0 10 अमित ग्राम ऋषिकेश जनपद देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर  दी दिनांक 15.05.2025 को वादी द्वारा अपना टैक्टर नम्बर UK14CA-1729 व ट्रोली नम्बर UK14CA1744  के साथ शाम को अपने घर के बाहर खडा किया जो कि दि0-16.05.2025 को देखा तो वादी की  ट्रेक्टर ट्रॉली वहां से गायब होने के संबन्ध में तहरीर दी गयी ।तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया गया । जांच सब इंस्पेक्टर  शिवप्रसाद डबराल के सुपुर्द की गयी ।

गिरफ्तारी का विवरण-

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] जनपद देहरादून द्वारा चोरों  की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना में  तत्काल कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा सघन चैकिंग,सुरागरसी पत्तारसी करते हुये एवं तकनीकी सहायत हेतु सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया दि0 16.05.25 को गठित पुलिस टीम द्वारा आईडीपीएल ग्राउन्ड के पास से अभियुक्त 1- आदित्य गुंरग S/O मनबहादुर गुरूंग R/O चन्द्रभागा पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष, 2- दीपक कुमार प्रजापति S/O राकेश प्रजापति R/O गली नं. 05 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 30 वर्ष को चोरी की गयी ट्रैक्टर और  ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया ।

माल बरामदगी-

01- टैक्टर(स्वराज)  नम्बर UK14CA-1729 व ट्रोली नम्बर UK14CA1744

नाम पता  गिरफ्तार अभियुक्त

1- आदित्य गुंरग S/O मनबहादुर गुरूंग (नेपाली मूल)  R/O चन्द्रभागा पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष, 

2- दीपक कुमार प्रजापति S/O राकेश प्रजापति R/O गली नं. 05 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 30 वर्ष ।

पुलिस टीम-

1-उ0नि0 शिवप्रसाद डबराल 

2-कानि0 1368 सोहन सिहं

5-कानि0 1378 आशुतोष कुमार

Ad