उदास फौजी को ऋषिकेश पुलिस ने दिलाया खुशी का पल, वायरल हो रही है यह हार्दिक कहानी

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :  सोमवार को घाट पुलिस  चौकी पर अमित कुमार पुत्र मदनलाल निवासी रायवाला कैंट देहरादून ने आकर बताया कि  ४ मई को  मेरा बैग  हरिद्वार हर की पड़ी से चोरी हो गया है.  जिसमें मेरे तीन मोबाइल फोन अपो, रियलमी, रेडमी, व ₹3500 व मेरे आर्मी के सभी कार्ड थे. फौजी का काफी परेशान था. तनाव में था. बैग /मोबाइल की  लोकेशन त्रिवेणी घाट ऋषिकेश  में आ रही है. फिर घाट चौकी पुलिस जांच में जुटी. कुछ समय बाद  लोकेशन की मदद से बैग को ढूंढा गया.  बैग में तीन फोन ₹3500 व आर्मी के सभी डॉक्यूमेंट मौजूद थे. जिन्हें अमित कुमार के सुपुर्द कर चौकी से विदा  किया गया. फौजी ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई करने पर ऋषिकेश पुलिस की तारीफ की.

Ad