ऋषिकेश पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान की, परिजनों को सौंपा शव

- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराकर शव को बाद पोस्ट मार्टम के परिजनो के सुपुर्द किया गया
ऋषिकेश : मंगलवार को दिनांक 08.07.2025 को अज्ञात मृतक के शव को पंचायतनामा के बाद एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेके लिए रखवाया गया था । आज दिनांक 09.07.2025 को रामबीर सिह पुत्र फिरंगी सिह नि0 हैदरपुर जिला हरदोई उ0प्र0 प्रदेश हाल पता भरत विहार ऋषिकेश जिला देहरादून और पुष्पेन्द्र सिह पुत्र रणवीर सिह नि0 – पलिया दरोवस जिला शाँजहापुर उ0प्र0 थाना आये । जिनके द्वारा बताया गया कि हमने एक अज्ञात व्यक्ति के शव के बारे मे सुना है । रामबीर सिह उपरोक्त के द्वारा बताया गया कि मेरे पुत्र का कल से कुछ भी पता नही चल पा रहा है । उपरोक्त व्यक्तियो को चीता पुलिस कर्मचारियों गणों द्वारा एम्स मोर्चरी मे ले जाकर अज्ञात शव को दिखाया गया तो रामबीर सिह द्वारा शव को देखकर बताया गया कि यह मेरा पुत्र रंजीत सिह उम्र – लगभग 22 वर्ष हाल पता भरत विहार ऋषिकेश जिला देहरादून ऋषिकेश है.मृतक शैलेन्द्र बिष्ट नि0 गंगानगर ऋषिकेश की गाड़ी चलाता था तथा ड्राईविंग का कार्य करता था. के रूप मे शिनाख्त की गयी । पुलिस द्वारा शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव को दाह संस्कार हेतु उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।पुलिस पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है.
