ऋषिकेश ने कारगिल युद्ध के शहीद को याद किया, डॉ. अग्रवाल ने अर्पित की पुष्पांजलि

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश :कारगिल विजय दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अमर शहीद मनीष थापा का स्मरण किया। इस मौके पर शहीद मनीष थापा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। शनिवार को रेलवे रोड स्थित कारगिल शहीद मनीष थापा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर डा. अग्रवाल ने कहा कि भारत के शूरवीरों ने दुश्मन के पांव पीछे खींचने पर मजबूर कर दिया था। कहा कि 26 जुलाई को 1999 को तीर्थनगरी के मनीष थापा ने अपने अन्य साथियों के साथ ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि देश की जनता के लिए कारगिल दिवस सिर्फ दिवस नहीं, बल्कि भारत के शूरवीरों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में है। कहा कि यह दिवस उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है, जिन्होंने हंसते-हंसते भारत मां की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।डा. अग्रवाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस उनके लिए समर्पित हैं, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया। इस मौके पर अंबेडकर पार्क में अमर शहीद मनीष थापा की स्मृति पर पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर कारगिल शहीद मनीष थापा के बड़े भाई मनोज थापा ने बताया कि मनीष ब्रावो कंपनी, गोरखा राइफल्स की थर्ड बटालियन में बतौर राइफलमैन के पद पर तैनात था। 09 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के तंगधार में मात्र 22 वर्ष की अल्प आयु में वह शहीद हो गए।शहीद मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज ध्यानी, शहीद के बड़े भाई मनोज थापा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि जैन, बृजेश शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी, राम सिंह पंवार, महामंत्री दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, पवन गोयल, चंदू यादव, सौरभ गर्ग, कपिल गुप्ता, रविन्द्र राणा, पार्षद सोनू प्रभाकर, आशु डंग, शिव कुमार गौतम, बृज मोहन मनोडी, सुधा असवाल, दुर्गा जिंदल, अविनाश भारद्वाज, संजीव पाल, जगावर सिंह, अखिलेश मित्तल, अरुण बडोनी, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल पाठी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad