ऋषिकेश: शिवानी दीदी ने दिए जीवन जीने के कई सूत्र जानिए..

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : आपके विचारो का जीवन पर असर पड़ता है हमारी सोच क्या है? कैसी है ? इन सब का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. जीवन में शांति के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है. ये बात प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता वीके शिवानी ने कही. उन्होंने कहा परमात्मा से आत्मा का मिलन ही राजयोग है. इसके लिए हमें जीवन में शुद्ध संस्कारों का निर्वहन करना होगा हमें जीवन में अन्य जल ग्रहण करते हुए उसकी शुद्धता का ध्यान भी रखना होगा.


ये बातें उन्होंने शुक्रवार को ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा की घोर कलयुग में हम अपनी आत्मिक स्थिति से विमुख होकर अभिमानी हो गए हैं. यानी हमें घमंड हो गया है. सामने वाले से उसका ओहदा देखकर उससे बात करते हैं. यही हमारे अशांत और दुखी होने का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा ओहदा कभी स्थाई नहीं होता है. वक्त के साथ हम हमारे कर्म के अनुसार यह बदलता रहता है. कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो एक वक्त बाद उसका ओहदा समाप्त हो जाता है. ऐसे में अच्छी सोच के साथ जीवन में सकारात्मक होना जरूरी है. खुश रहने के लिए उन्होंने संकल्प कराया. उन्हूने कहा कुछ गलत हुआ है तो उसे माफ कर दें. खुद की गलती पर भी मांफी मांगने में कोई कतई संकोच न करें. साधनों का गुलाम नहीं मालिक बनें. प्रवचन के दौरान आध्यात्मिक वक्ता वीके शिवानी ने लोगों को जीवन जीने के लिए कई सूत्र दिए. उन्होंने कहा कि राम राज्य का मतलब सत्य शांति सुखमाय और आध्यात्मिक जीवन जीना है. उन्होंने कहा कि इस समय घोर कलयुग चल रहा है और कलयुग के बाद सतयुग आता है. हमें रामराज्य यानी सतयुग में गुस्सा नाराजगी दिखाकर नहीं बल्कि प्यार और शांति से लाना होगा. राम राज्य के बिना स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम आज इंद्रियों के गुलाम हो गए हैं. साधनों के ऊपर निर्भर हो गए हैं. हमें साधनों का गुलाम नहीं बल्कि उनके मालिक बनना है. तभी हम आध्यात्मिक सुख की ओर जा सकते हैं और यही राज योग का चमत्कार है. यह सब संकल्प से सिद्ध की ओर जाकर ही हो सकता है।


शुक्रवार को प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ऋषिकेश सेंटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक चला. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन वीके सुशील ने किया. मौके पर बीके मंजू दीदी, बीके शालू दीदी, बीके गीता दीदी, बीके मीना दीदी, आरती दीदी, महामंडलेश्मवर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, ,महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, छोटन दास महाराज, स्वामी अलोक हरि महाराज, THDC मिल के सीएमडी आर बिश्नोई, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नि. महापौर अनिता ममगाईं, दीप शर्मा, राजीव मोहन, कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, प्रेमचंद, संजय अग्रवाल, कुसुम जोशी व सैकड़ों अन्य लोग शामिल रहे.