ऋषिकेश: ग्राम खैरी कलां में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
ऋषिकेश: 26 जून, बुधवार को खैरी कला में “इकोवा एनजीओ “द्वारा नमामि गंगे क्लीन अभियान की जैविक कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्र मोहन पोखरियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिसमें कृषकों को जैविक कृषि करने का प्रशिक्षण दिया गया और ग्राम सभा के समस्त किसानों को जैविक खाद (इंद्रधनुष प्राम )एवम कंसोटिया जैविक खाद (एनपीटी) वितरित की गई।
सभी उपस्थित कृषकों ने एक दिवसीय जैविक कृषि प्रशिक्षण में जैविक कृषि करने का प्रशिक्षण लिया लाभान्वित होने वाले 114 कृषकों ने ग्राम प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल को धन्यवाद प्रेषित किया।
ग्राम प्रधान द्वारा कृषि विकासखंड प्रभारी देवेंद्र सिंह असवाल को धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस अवसर पर इकोवा एनजीओ से महेंद्र सिंह कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी सोहन पोखरियाल और वार्ड सदस्य नेहा नेगी, वार्ड सदस्य कृष्ण राणा एवं अन्य गण मान्य लोग उपस्थिति थे