ऋषिकेश: विद्या मंदिर के स्नेहिल शिक्षक सच्चिदानंद 15 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

Ad
खबर शेयर करें -
  • स्नेह प्रेम की मूर्त विद्या मंदिर के शिक्षक 15 वर्ष की सेवा के उपरांत सच्चिदानन्द हुए सेवानिवृत

ऋषिकेश  : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आज 15 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर अपनी सेवाओं के उपरांत आचार्य सचिदानंद नौटियाल की हुआ भव्य विदाई कार्यक्रम

साथ ही सचिदानंद नौटियाल को खुली जीप में बैठाकर सुन्दर व भव्य विद्यालय के घोष दल के साथ आकर्षक तरीके से घर विद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से उनको गंतव्य स्थान घर तक पहुंचाया गया। इस पर विद्यालय में अपनी सेवा दे चुके सच्चिदानंद नौटियाल सेवानिवृति होने पर भावुक मन से बोले इस विद्यालय के प्रति मेरा एक विशेष लगाव है जैसे भगवान का भक्त के साथ होता है साथ ही विद्यालय परिवार का सदैव आभारी रहूंगा जिन्होंने मेरा हर पल साथ दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि नौटियाल जी ने 15 वर्षों तक विद्याभारती की रीति नीति के अनुरूप अपने मनोयोग से हिन्दी व संस्कृत विषय में शिक्षण कार्य किया है और संस्थान के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हम सभी आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि आज विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें माला पहनाकर व भेट स्वरूप उपहार देकर उनका मान सम्मान किया। इस अवसर पर अमित (नगर प्रमुख आर. एस. एस) ), दिलीप (नगर शारीरिक प्रमुख आर. एस. एस),वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल,रामगोपाल रतूड़ी,सतीश चौहान ,कर्णपाल बिष्ट, रविन्द्र परमार,मनोज पंत रजनी गर्ग,रीना गुप्ता,लक्ष्मी चौहान एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Ad