खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी के हृदय स्थल कहे जाने वाले त्रिवेणी घाट का अब शीघ्र ही कायाकल्प होने जा रहा है। कुंभ मेला 2027 की तैयारियों के तहत सिंचाई विभाग ने त्रिवेणी घाट के सुंदरीकरण और सुरक्षा कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे कुंभ मेला निधि से स्वीकृत कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।त्रिवेणी घाट वह स्थान है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक स्नान व गंगा आरती के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां शाम के समय होने वाली गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। घाट की धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्ता को देखते हुए प्रशासन इसे और अधिक आकर्षक और सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित योजना में मुख्य घाट से लेकर मायापुर तक का पूरा क्षेत्र शामिल किया गया है। मानसून के दौरान त्रिवेणी घाट की कई जगहों पर लाइटें, रेलिंग और टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में असुविधा हो रही थी। इन क्षतिग्रस्त स्थानों की मरम्मत और नए निर्माण कार्यों को भी योजना में सम्मिलित किया गया है।सिंचाई विभाग ने बताया कि घाट की सफाई, शुद्धिकरण, सुरक्षा रेलिंग, लाइटिंग, और टाइल्स बिछाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा पार्किंग क्षेत्र से लेकर माया कुंड तक के एसटीपी प्लांट क्षेत्र को भी इस सुंदरीकरण योजना में शामिल किया गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना का उद्देश्य न केवल घाट को सुंदर बनाना है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण तैयार करना भी है। प्रस्ताव में घाट क्षेत्र की साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था, रैंप और बेंच जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी दुरुस्त करने की बात कही गई है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एस. श्रीकोटी ने बताया कि कुंभ मेला निधि के अंतर्गत टाइल्स और अन्य संरचनात्मक कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। विभाग जल्द ही सुरक्षा से जुड़े कुछ आवश्यक कार्य प्रारंभ करेगा ताकि अगले वर्ष से निर्माण गति पकड़ सके।

अधिकारियों ने बताया कि 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ से पहले त्रिवेणी घाट को नया रूप देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य के पूरा होने से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि ऋषिकेश का पर्यटन आकर्षण भी और बढ़ जाएगा।स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भी प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि त्रिवेणी घाट का सौंदर्यीकरण होने से तीर्थनगरी की छवि और निखरेगी तथा आने वाले कुंभ में यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा।

Ad