धनतेरस पर रोडवेज का तोहफा: यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई गई बसों की संख्या

उत्तर प्रदेश : धनतेरस और दीपावली के अवसर पर लोगों की यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। रोडवेज प्रशासन ने दिल्ली, नोएडा, कौशांबी और जयपुर सहित कई प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। इससे त्योहार के दौरान घर जाने वाले यात्रियों को सुगमता से यात्रा करने में मदद मिलेगी।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के सराय काले खां बस अड्डे से आगरा के लिए इस बार सबसे अधिक 116 बसें चलाई जाएंगी। वहीं आनंद विहार, कौशांबी और नोएडा डिपो से कुल 201 बसें विभिन्न रूटों पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तैयार रहेंगी। इन अतिरिक्त बसों का संचालन दीपावली से पहले शुरू हो जाएगा और यह व्यवस्था 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
त्योहारों पर हर साल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मथुरा और जयपुर की ओर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी धनतेरस और दीपावली को लेकर ट्रैवल डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए रोडवेज ने जयपुर, लखनऊ और कानपुर रूट पर भी अतिरिक्त बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।
रोडवेज मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी प्रमुख बस अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे पूछताछ काउंटर सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा बस अड्डों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और परिवहन निरीक्षक तैनात किए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के रिजर्वेशन काउंटर और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को भी मजबूत किया गया है, ताकि लंबी कतारों और भीड़ से बचा जा सके। साथ ही, यात्री अपने टिकट UPSRTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं।
रोडवेज के प्रवक्ता ने बताया कि त्योहारों के दौरान अधिकतम यात्रियों की आवाजाही दिल्ली और आसपास के इलाकों से ही होती है। इसलिए वहां से बसों की संख्या बढ़ाना आवश्यक था। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराना है। सभी डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि बसों की स्थिति दुरुस्त रखी जाए और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान भीड़ से बचने के लिए अपने निर्धारित समय से पहले बस अड्डे पर पहुंचें और टिकट की पुष्टि समय रहते कर लें।
इस विशेष व्यवस्था से उम्मीद है कि त्योहार के दौरान हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और वे बिना परेशानी अपने घरों तक पहुंच सकेंगे।
