रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने निभाया फर्ज, निर्धन कन्या का कराया विवाह

Ad
खबर शेयर करें -

रायवाला :  रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने निर्धन परिवार के कन्या विवाह   कराया। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया। बुद्धवार को छिद्दरवाला स्थित विघ्नेश्वर महादेव मंदिर में  रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने रेशम माजरी के निवासी मलखान की पुत्री लक्ष्मी का विवाह बदायूं उत्तर प्रदेश विवाह निवासी संटी पुत्र महावीर का विवाह विघ्ननेश्वर महादेव मन्दिर में सम्पन्न करवाया। क्लब की ओर से वर वधु को दैनिक उपभोग के समस्त घरेलू समान भी उपहार स्वरुप प्रदान किया गए। विवाह समारोह में पहुँचकर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व काबीना मंत्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभा रही है।  अन्य संघ, संस्थाओं व सम्पन्न परिवार के लोगों को भी प्रेरणा लेकर समाज सेवा कर सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए।रोटरी क्लब दून गंगा के  अध्यक्ष सरदार बलराज सिंह ने बताया कि भविष्य में भी क्लब सामाजिक दायित्व निभाने से पिछे नहीं हटेगा और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा।इस दौरान क्लब के सचिव बृजेश विश्नोई, कोषाध्यक्ष पूरण चन्द रमोला, केके थापा, सागर गिरी, सोबन सिंह कैंतुरा, त्रिलोक बेंदवाल, अनुराग शर्मा, हेमंत, कमल रावत, मोर सिंह असवाल,  मोहन सिंह रावत, रवि पोखरियाल, गौरव क्वात्रा, मनोज पोखरियाल, अंबर गुरूंग, हिमानी, शिवानी विश्नोई, प्रीति शर्मा, सुनीता बेंदवाल व शबनम आदि मौजूद रहे।

Ad