रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला ने किया दिवाली मेले का भव्य आयोजन

खबर शेयर करें -

रायवाला: रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला द्वारा दिनांक 4 और 5 नवंबर 2023 को दिवाली मेले का आयोजन किया गया ये मेला छिद्दरवाला में ओणेश्वर मंदिर के निकट मैदान में किया गया।

इस मेले में स्थानीय ग्रामीण लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि छिद्दरवाला में प्रथम बार इस मेले का आयोजन किया गया I मेले का उद्धघाटन ब्लॉक प्रमुख डोईवाला मुख्य अतिथि व 5 नवंबर 2023 को समाजसेवी राजेंद्र सिंह सजवाण मुख्य अतिथि ने किया I

ब्लॉक प्रमुख पोखरियाल ने बताया कि लोगो के मनोरंजन के लिए ऐसा कार्यक्रम होना आवश्यक है उन्होंने रोटरी क्लब दून गंगा के सभी कार्यों की सराहना की I मेले में बच्चों के लिए झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, फार्मासिस्ट, हैंडलूम, मोटरसाइकिल, आदि विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ प्रतियोगिता रही इसमें लकी ड्रा में प्रथम विजेता पुरस्कार हीरो बाइक द्वितीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर तृतीया पुरस्कार एलइडी टीवी चतुर्थ पुरस्कार मिक्सर ग्रेंडर 6 अन्य पुरस्कार लकी ड्रा में दिए गए I

मेले स्कूल के बच्चों के लिए विशेष रहा जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, समुह लोक नृत्य प्रतियोगिता, समुह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया I रोटरी दून गंगा के अध्यक्ष अनुराग शर्मा जी ने बताया कि मेले में एकत्रित हुई धनराशि से निरधन कन्याओं के विवाह में सहयोग करेंगे गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए भी क्लब कार्य कर रहा है। आपको बता दे कि क्लब द्वारा निधन कन्या का विवाह कराया गया था उन्होंने मेले को सफल बनाने के लिए सभी का आभार किया I

इस अवसर पर रोटेरियन अध्यक्ष अनुराग शर्मा सचिव रोटेरियन बलराज सिंह, कोषाध्यक्ष रोटेरियन बृजेश बिश्नोई, मेला अध्यक्ष रोटेरियन मोहन सिंह रावत रोटेरियन पूरन चंद्र रमोला, रोटेरियन त्रिलोक बेंदावल, रोटेरियन शीशपाल सिंह, आयोजन समिति में रोटेरियन गौरव क्वात्रा, रोटेरियन हरजिंदर सिंह, रोटेरियन देवेंद्र रावत, रोटेरियन हेमंत गुलाटी, रोटेरियन सुभाष नेगी, रोटेरियन डॉक्टर प्रदीप चौधरी, रोटेरियन लविश अग्रवाल, रोटेरियन कमल रावत, रोटेरियन आशुतोष तलवार, रोटेरियन मुकेश कैंतुरा, रोटेरियन धनराज रावत, रोटेरियन मोहर सिंह, रोटेरियन रजनीश शर्मा, रोटेरियन अर्जुन राणा, रोटेरियन हितेंद्र सैनी, रोटेरियन अभिषेक चौहान, रोटेरियन लोकेश गुप्ता, रोटेरियन राजवीर रावत अन्य मौजूद रहे।