ऋषिकेश के ग्रामीण वार्डों को मिलेगी राहत, मेयर शम्भू पासवान अब हफ्ते में एक दिन बापूग्राम कार्यालय में करेंगे बैठक

Ad
खबर शेयर करें -
  • ग्रामीण इलाकों के वार्डों के लिए आसान होगा काम, आम जन की समस्या का भी हो सकेगा निराकरण 
  • मेयर शम्भू पासवान ने लिया फैसला अब बापू ग्राम शाखा कार्यालय में भी बैठेंगे वे हफ्ते में एक दिन, अधिकारीयों संग 
  • रविवार को होगा शुभआरम्भ, ऋषिकेश का विकास मेरा प्रयास, आम जन न हो निराश यही मेरा उद्देश्य : शम्भू पासवान 

ऋषिकेश :[मनोज रौतेला]  महापौर नगर निगम शम्भू पासवान एक दिन अब ग्रामीण इलाके की समस्याओं को देखते हुए बापुग्राम में नगर निगम के  शाखा कार्यालय में बैठेंगे. इस दौरान एक दिन अधिकारी भी रहेंगे शाखा कार्यालय में मौजूद. यानी 5  दिन ऋषिकेश स्थित ISBT परिसर में नगर निगम कार्यलय से  और एक दिन शाखा कार्यालय से निगम का काम चलेगा. यानी छोटी सरकार आपके द्वार……शनिवार को नेशनल वाणी {हिंदी} से बात करते हुए मेयर शम्भू पासवान  ने बताया, यह फैसला आमजन की समस्या को देखते हुए और उनका निराकरण करने के लिए लिया गया है. ग्रामीण  इलाके की समस्याओं   को देखते हुए यह अहम फैसला माना जा रहा है.  निगम की तरफ से  भी सूचना दी गयी है जो इस प्रकार है….कल दोपहर  2:30 बजे  यानी (रविवार) को  नगर निगम शाखा कार्यालय बापूग्राम  ऋषिकेश के ग्रामीण वार्डो की समस्या, एवं आम जनो की सुविधा हेतु  शाखा कार्यालय का विधिपूर्वक शुभारम्भ होना हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सभी निवासियों  को सुविधा मिलेगी । इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल जी, ग्रामीण क्षेत्र के सभी पार्षद, नगर निगम के अधिकारी गण कार्यक्रम  में उपस्थित रहेंगे।   

आपको बता दें ऋषिकेश में 40 वार्ड हैं ऐसे में ग्रामीण इलाके की काफी समस्याएं है नजो निगम को देख्तनी होती है. हर कोई शहर में आने में हिचकता है. फिर ट्रैफिक, जाम जैसी कई समस्याएं हैं. अब अगर मेयर खुद लोगों के बीच ग्रामीण इलाके में बैठेंगे तो लोग उनसे मिलकर अपनी बात रख पायेंगे. साथ ही अधिकारी भी बैठेंगे. जिसका जो काम होगा वहीँ पर होगा ऐसा कहना है मेयर पासवान का.

Ad