दुखद घटना: गजरौला में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हालत गंभीर

Ad
खबर शेयर करें -

गजरौला :  इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घटना उत्तर प्रदेश में गजरौला इलाके में हुई है. वे उत्तराखंड से नॉएडा जा  रहे थे. पवनदीप उत्तराखंड के चम्पावत जिले के रहने वाले हैं.  उनके घायल होने की खबर और फोटो जैसे ही आई लोग  उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.  उनके एक्सीडेंट की फोटो के साथ एक वीडियो भी सामने आया है.  जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी हालत कितनी नाजुक बनी हुई है। उत्तराखंड में चंपावत के रहने वाले पवनदीप रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं.  वह उत्तराखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके घायल होने पर दुःख जताया है, साथ ही प्रार्थना की है वे जल्द स्वस्थ हो जायेंगे…

पवनदीप राजन का एक्सीडेंट सोमवार को हुआ. उनकी कार गजुराला इलाके में हाइवे किनारे खड़े कैंटर से टकरा गयी. दुर्घटना में उनके ड्राईवर राहुल सिंह और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हुए हैं. तीनों को पुलिस ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं.  उत्तर प्रदेश  पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पवनदीप अपने दोस्त अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे.  इस दौरान उनकी कार उनके ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा थे. रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई. बतया जा रहा है,  हादसा ड्राइवर राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ.  हादसे में सिंगर पवनदीप उनके दोस्त अजय मेहरा और खुद ड्राइवर राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने भी  उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Ad