समाज सेवा और साहित्य को समर्पित मंच: साईं सृजन पटल ने मनाया स्थापना दिवस

डोईवाला: साईं सृजन पटल के प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जोगीवाला में धूमधाम से किया गया, जिसमें पटल के संस्थापक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने पटल के सलाहकार मंडल के सदस्य, दून के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. एस.डी. जोशी और सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
प्रो. तलवाड़ ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि एक वर्ष पहले पटल की स्थापना के समय से ही डाॅ. जोशी और प्रो. पंवार ने इसके निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “साईं सृजन पटल की पहचान बनाते हुए, इन सहयोगियों के योगदान से ही यह मंच समाज और साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान बना सका है।”डाॅ. एस.डी. जोशी, जो नियमित रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर औषधि वितरण करते हैं, ने “विचार-एक नई सोच” संस्था के तहत कई स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों और स्वास्थ्य संवादों में भी अहम भूमिका निभाई है। उनकी सेवाएं समाज के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक हैं।प्रो. जानकी पंवार, जो हमेशा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं, ने कई प्राध्यापकों को लेखक के रूप में पटल से जोड़ा है। उनके प्रयासों से पटल को नई दिशा और गति मिली है।
इस अवसर पर पटल के उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा, “ऐसे वरिष्ठ सदस्यों ने साईं सृजन पटल रूपी पौधे को सींचा है, और आज यह पौधा एक फलदार और छायादार वृक्ष का रूप ले चुका है।” समारोह में साईं सृजन पटल के वरिष्ठ सदस्य, रचनाकार, और समाजसेवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने योगदान के बारे में चर्चा की और पटल में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
