वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, कार्यकर्ताओं ने याद किए संघर्ष और सिद्धांत
उत्तर प्रदेश: समाजवादी आंदोलन के पुरोधा और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी की ओर से शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया। सभी ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता ने की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्हें ‘धरती पुत्र’ इसलिए कहा गया क्योंकि उन्होंने राजनीति को जमीन से जोड़कर रखा और सत्ता को जनता की चौखट तक पहुँचाने का कार्य किया।

नेताओं ने याद किया कि मुलायम सिंह यादव ने कभी भी सामाजिक न्याय के मुद्दों से समझौता नहीं किया। उनके नेतृत्व में प्रदेश की राजनीति में नए मानदंड स्थापित हुए। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और कृषि सुधार को प्राथमिकता देते हुए गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं और महिला कार्यकर्ताओं ने भी मुलायम सिंह यादव के जीवन पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि नेताजी का सादगीपूर्ण जीवन, संघर्षशील व्यक्तित्व और जनता के प्रति संवेदनशीलता आज भी प्रेरणा का स्रोत है। वक्ताओं ने कहा कि आज जब राजनीति बदल रही है, तब मुलायम सिंह यादव की विचारधारा और अधिक प्रासंगिक हो गई है।
जयंती समारोह के अंत में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे।
