रायवाला स्थित संजीवनी अस्पताल ने श्यामपुर कांगड़ी में आयोजित किया किशोरावस्था स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों छात्र लाभान्वित


हरिद्वार। हरिद्वार के काँगड़ी श्यामपुर में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के 335 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें बाल बालिकाओं में किशोरावस्था के दौरान होने वाले हार्मोनल व मानसिक परिवर्तन के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। शनिवार को जनपद हरिद्वार के श्यामपुर काँगड़ी स्थित ज्ञान गंगा माता पब्लिक स्कूल में श्री सत्य साईं मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल रायवाला के सहयोग में एक दिवसीय किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पहुँचे अतिथियों का वरिष्ठ पत्रकार सुशील बडोला व विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका हजेला ने पुष्प गुच्च भेंट कर स्वागत किया। हरिद्वार की मेयर किरन जैसल ने गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में शिविर का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान सत्य साईं संजीवनी के पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के बीना स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। स्वस्थ समाज की नीव बाल अवस्था से ही रखने की आवश्यकता होती है। शिविर में सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणति दास, वारिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह, डॉ रजनी सिंह व डॉ निहारिका सहित उनकी मेडिकल टीम में शामिल पुन्नमा पीटी, विनय भट्ट, कंचन भण्डारी व पूजा भट्ट ने विद्यालय के 335 छात्र छात्राओं की जाँचें की और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराए।
प्रसूति एवं स्त्री रोग की वारिष्ठ डॉ प्रणति दास ने शिविर में किशोरावस्था की बालिकाओं को उनके हार्मोनल परिवर्तन, मासिक चक्र के सम्बन्ध में जानकारी, स्वच्छता उत्तम स्वास्थ्य के लिए पौष्टीक आहार लेने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया । वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह ने बताया कि बच्चों का चेकअप किया गया उनमें काफी बच्चे अनियमित खान पान की वजह से खून की कमी, कैल्शियम की कमी पाई गई, जिसे पूरा करने के लिए आयरन सिरप, कैल्शियम तथा, कीड़े की दवाई भी दी गई। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों का स्क्रीन टाइम को कम करने, मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रखने की सलाह दी।
शिविर के समापन अवसर पर भास्कर ग्रुप के सुशील बड़ोल, डॉ गर्विता हजेला, सुनील शर्मा, गौरव भूषण हजेला, सौरभ शर्मा, विवेक मित्तल गौरव शर्मा, विभु चिन्मय नैथानी, मोहित शर्मा, दुष्यंत राठी, अजय माहरा, विक्रांत चौहान व राजीव बड़ोला ने श्री सत्य साईं संजीवनी की पूर्णतः निःशुल्क सेवा से प्रभावित हो कर संजीवनी की पूरी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर शालिनी नागर, निर्मल कुमारी, नीलम गोस्वामी, लता जोशी, नीलम पाल, अर्चना, दिव्या जैसाली, आंचल, कंचन, सोनाक्षी, बीना, ईश्वर सिंह व प्रदीप रावत मौजूद रहे।
