खबर शेयर करें -

छिदरवाला : एसएसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल छिदरवाला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता रविवार को रंगारंग और उत्साहपूर्ण समापन समारोह के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में सरस्वती हाउस ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं अलकनंदा हाउस ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी पवार ने विजेता सरस्वती हाउस को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। ट्रॉफी मिलते ही सरस्वती हाउस के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे तालियों और जयकारों के बीच उत्साह से झूम उठे। मैदान में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।

मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी पवार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं।

समारोह में ग्राम प्रधान साहबनगर भावना गुरुंग, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति रावत, ग्राम प्रधान छिदरवाला गोकुल रमोला रमोला, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य तथा अनेक स्थानीय गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेता, उपविजेता और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला नैथानी ने कहा कि विद्यालय हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है। उन्होंने विजेता और प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधक प्रशांत चमोली, आलोक चमोली, सौरभ रावत तथा प्रतियोगिता संचालक मनोज बहुगुणा ने पूरे कार्यक्रम के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, लंबी कूद सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक समापन हुआ। पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।

Ad